
Corona Vaccine: 12 से 18 साल के बच्चों को इस महीने से लगेगा टीका, ये कंपनी लॉन्च करेगी वैक्सीन
Zee News
कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) लॉन्च कर देगी, जिसके इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. देश में तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) की आशंका के बीच बच्चों को सुरक्षित करना बड़ी चुनौती है और इसके लिए कई वैक्सीन कंपनियां ट्रायल कर रही हैं. अब खबर है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू हो जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) लॉन्च कर देगी. इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी.