
Corona Vaccine: सरकारी अस्पताल में लंबी कतार, निजी सेंटर्स में धीमी रफ्तार; क्या हो सकता है ये फैसला
Zee News
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandavia) ने कहा कि सरकार ने कोराना वैक्सीन (Corona Vaccine) निर्माता कंपनियों से कहा है कि वो प्राइवेट सेंटर्स और अस्पतालों को उतने ही टीके दें, जितने की आपूर्ति के लिए कहा गया हो. निजी सेक्टर के नाम पर 25% कोटा रखने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: प्राइवेट सेंटर्स में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की सुस्त रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के लिए तय 25% कोटे को घटा सकती है. सरकार इस दिशा में आगे बढ़ चुकी है. इसी सिलसिले में अब प्राइवेट अस्पतालों द्वारा उपयोग नहीं की गई वैक्सीन की सात से नौ फीसदी डोज का इस्तेमाल सरकारी टीकाकरण केंद्रों में शुरू हो गया है. सरकार ने देश के टीकाकरण अभियान के बारे में चर्चा करते हुए इस फैसले की जानकारी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में इस फैसले के अमल में होने की बात कही थी. यह फैसला पिछले 90 दिनों में निजी केंद्रो पर वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है. दरअसल पिछले कुछ समय से निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन कोटा घटाने की मांग हो रही है.More Related News