
Corona Vaccine: देश में टीके की कमी नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राज्यों के पास 1.58 करोड़ डोज मौजूद
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) के बिगड़त स्थिति पर अहम बैठक की.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) के बिगड़त स्थिति पर अहम बैठक की. कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी होने के आरोपों से इतर स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर दावा किया है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अपने इस दावे को लेकर कुछ डाटा भी शेयर किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.' स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "देश में आज सुबह तक राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की गई हैं. वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12 करोड़ 57 लाख 18 हजार वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल किया है. इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1 करोड़ 16 लाख 84 हजार डोज हैं. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.More Related News