
Corona Vaccine: जानवरों के लिए बनी पहली कोरोना वैक्सीन, रूस ने शुरू किया उत्पादन
Zee News
रोसेलखोजनाडजोर के अधीनस्थ संस्थान में Carnivac-Cov वैक्सीन की 17,000 खुराकों की पहली खेप का उत्पादन शुरू हो गया है.
नई दिल्ली: जानवर भी कोरोना महामारी के कहर से अछूते नहीं है. वैज्ञानिकों ने यह दावा किया था कि जानवर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. जानवरों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए जानवरों के लिए उपयोग की जाने वाली पहली कोरोना वैक्सीन बनाकर तैयार हो गई है. इस वैक्सीन का नाम Carnivac-Cov है और रूस ने इस वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है.More Related News