
Corona Vaccine के 'बूस्टर डोज' की तैयीर! चेन्नई में 7 लोगों को दी गई तीसरी डोज
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के 'बूस्टर डोज' के लिए रिसर्च की जा रही है. चेन्नई में ट्रायल के दौरान कोवैक्सिन (Covaxin) की 7 लोगों को तीसरी डोज दी गई है.
नई दिल्ली: देश में तेजी बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. वैक्सीनेशन इस कड़ी में अब तक का बड़ा कदम है. बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) चल रही है. 1 मई से टीकाकरण अभियान (Vaccination) को और गति दी जा रही है. 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी. लेकिन इससे पहले एक एक अहम रिसर्च की गई है. इस रिसर्च के तहत कोरोना वैक्सीन की 'बूस्टर डोज' पर काम चल रहा है. TOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को चेन्नई में 7 लोगों को कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) की तीसरी डोज दी गई है. इसे 'बूस्टर डोज' कहा जा रहा है. तीसरी डोज के जरिए यह परखने की कोशिश की जा रही है कि व्यक्ति के शरीर में लंबे समय के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कैसे हो सकती है?More Related News