
Corona Vaccine की दोनों डोज लगवाने वाले PM Cares Fund को दें 500 रुपये, MP की मंत्री का आहवान
Zee News
कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में डोनेशन देने की अपील कर मध्य प्रदेश में बीजेपी की एक मंत्री विवादों में घिर गई हैं. बीजेपी ने मंत्री की अपील पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके सक्षम लोगों से प्रधानमंत्री केयर्स फंड (PM Cares Fund) में पांच सौ रुपये जमा करने का आह्वान किया है. मंत्री के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि क्या पार्टी की ओर से इस तरह का कोई अभियान चलाया जा रहा है. मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में कहा, 'कोरोना की विसंगतियों की वजह से सब व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं. हम जानते हैं कि जो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) हमें लगी है, उसके प्रति डोज की कीमत 250 है. ऐसे में जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वे 500 रुपए पीएम केयर्स फंड में अवश्य डालें.'More Related News