
Corona Vaccine की कमी पर कोर्ट नाराज, कहा- जमीनी हकीकत से बेखबर, आरामगाहों में रह रहे अधिकारी
Zee News
कोर्ट ने कहा कि जब सरकार के पास लाखों टीकों (Corona Vaccine) की खुराक प्राप्त करने का अवसर है तब भी ‘कोई दिमाग नहीं लगा रहा’ जबकि सरकार को इसे एक अवसर के तौर पर अपनाना चाहिए.
नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने कहा कि Covid-19 ने एक भी परिवार को नहीं बख्शा है और तब भी केंद्र सरकार के अधिकारी जमीनी हकीकत से बेखबर अपनी ‘आरामगाहों’ में रह रहे हैं. अदालत ने टीकों की कमी पर नाराजगी जताई और कहा कि भारत में Sputnik V Vaccine के उत्पादन से देश को टीकों की कमी को दूर करने का एक अवसर मिल रहा है. जस्टिस मनमोहन और नवीन चावला ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात से निपटने को लेकर केंद्र से नाराजगी जताते हुए कहा, ‘भगवान इस देश को बचाए’. पीठ ने कहा कि स्पूतनिक वी टीके (Sputnik V Vaccine) के उत्पादन के लिए पैनासिया बायोटेक की रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ साझेदारी को इस अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए कि यहां इसका उपयोग हो और ऐसे मामलों में उच्च अधिकारियों से 30 मिनट के भीतर निर्देश प्राप्त किये जाएं.More Related News