
Corona Vaccine की कमी दूर करने के लिए WHO ने दी चौंकाने वाली सलाह, ट्वीट कर कही ये बात
Zee News
वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए WHO ने दो डोज को मिक्स करने की सलाह दी है. इसके लिए एक शोध का सहारा लिया गया है, जिसमें इसके सुरक्षित होने की बात कही गई है.
नई दिल्ली: दुनियाभर के कई गरीब देश इस समय कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की सीमित आपूर्ति के कारण अपने देश के टीकाकरण कार्यक्रम को सही से नहीं चला पा रहें हैं. कई देश ऐसे हैं जहां टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद वैक्सीन की कमी हो गई है, जबकि कुछ देशों में पहली डोज लगने के बाद लोग दूसरी डोज नहीं लगवा पा रहे हैं. A second dose of Pfizer or Moderna can be used after a first dose of AstraZeneca in some situations. इस स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने ट्वीट कर ऐसे देशों को एक सलाह दी है, जहां वैक्सीन की आपूर्ति सीमित है. WHO का कहना है कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की पहली डोज के बाद अगर दूसरी डोज की कमी है तो ऐसे देश दूसरी डोज के रूप में m-RNA वैक्सीन फाइजर या फिर मोडर्ना की लगवा सकते हैं. विश्व स्वास्थ संगठन ने अपनी सलाह के पीछे वैक्सीन की डोज को मिक्स करने के शोधों का सहारा लिया है.More Related News