
Corona Vaccine: कब तक आएगी बच्चों की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने BJP संसदीय दल की बैठक में दी जानकारी
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बच्चों की वैक्सीन को लेकर राहत देने वाला बयान दिया है और बताया है कि देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine for Children) अगले महीने तक आने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बच्चों की वैक्सीन को लेकर राहत देने वाला बयान दिया है और बताया है कि देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine for Children) अगले महीने तक आने की उम्मीद है. स्वास्थ्य मंत्री इस बात की जानकारी बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग (BJP Parliamentarian Meeting) के दौरान मंगलवार को दी, जहां पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी मौजूद थे. बता दें कि देश में जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल अंतिम चरण में है. वहीं भारत बायोटेक (Bharat Biotech) भी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण करने में जुटी है. एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने पिछले हफ्ते कहा था कि सितंबर तक बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन (Children Corona Vaccination) के इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है.More Related News