
Corona Vaccination: UP में 18+ वालों का टीकाकरण शुरू, इन 7 जिलों में लगाई जा रही है वैक्सीन
Zee News
यूपी में 18 साल से ऊपर वालों के लिए कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की शुरुआत हो गई है. फिलहाल यह राज्य के 7 जिलों में ही शुरू किया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का तीसरा चरण शुरू हो गया है. कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए फिलहाल उन्हीं जिलों में अभियान शुरू किया गया है, जहां पर 9 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. बताते चलें इस कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के तीसरे चरण में 18 साल से 45 साल तक के लोगों को टीके लगाए जाने हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवंती बाई अस्पताल में पहुंच कर इस चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी के आदेश पर पूरे यूपी में 18 साल से ऊपर वालों को फ्री कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है.More Related News