
Corona Vaccination: IMA ने PM Modi को लिखा पत्र, वैक्सीनेशन के लिए उम्र 18 साल करने की अपील
Zee News
Covid Vaccination: मौजूदा समय में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाई जा रही है. IMA ने 18 वर्ष से ऊपर वाले हर व्यक्ति के लिए वैक्सीनेशन की मांग की है.
नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर देशभर में उन सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल करने का सुझाव दिया है जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है. देश में पिछले तीन दिन से रोज कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 90 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,26,86,049 पर पहुंच गई है. एक दिन पहले देश में संक्रमण के 1,03,558 नये मामले सामने आये. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘मौजूदा समय में हम 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं. संक्रमण की दूसरी लहर में तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुये हमारा सुझाव है कि टीकाकरण अभियान की रणनीति को तत्काल प्रभाव से युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाये.’More Related News