
Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- टीकों की कोई कमी नहीं
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh L. Mandaviya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए टीकाकरण के नाम पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh L. Mandaviya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सलाह दी कि वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों पर गर्व महसूस करें, जिन्होंने जुलाई में 13 करोड़ से अधिक वैक्सीन (Corona vaccine) की खुराक दी है. ट्वीट्स कर उन्होंने यह भी कहा कि अगस्त से टीकाकरण अभियान तेज हो जाएगा और इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर गर्व महसूस करना चाहिए. इससे पहले रविवार को, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोविड के टीकों की कथित कमी पर कटाक्ष किया और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं कराने के लिए सरकार की खिंचाई की. एक ट्वीट में, उन्होंने कहा, 'जुलाई चला गया और वैक्सीन की कमी दूर नहीं हुई'. इस पर मांडविया ने जवाब दिया, 'भारत ने जुलाई में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए हैं. इस महीने से कोरोना (Corona) के खिलाफ टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी. इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धि पर गर्व है. आपको भी भारत और स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्व करना चाहिए है.'More Related News