
Corona Vaccination: सुर्खियों में है 'जहां वोट-वहां वैक्सीनेशन' की पहल, जानें क्या बोले सीएम Arvind Kejriwal
Zee News
Jahan Vote Wahan Vaccination: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज वो राजधानी के लांसर रोड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) का दौरा करके 'जहां वोट वहां वैक्सीनेश' की पहल का जायजा लिया.
नई दिल्ली: दिल्ली में 45+ उम्र के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अभियान को धार देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने जो योजना शुरू की है वो सुर्खियों में है. यहां बात हाल ही में शुरु हुए 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' (Jahan Vote Wahan vaccination) अभियान की जिसकी शुरुआत के दौरान सीएम ने कहा था कि अगर दिल्ली में वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो महीने भर में 45 साल से ऊपर की उम्र के हर शख्स को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगा दी जाएगी. "जहाँ वोट, वहीं वैक्सीन" अभियान के तहत शुरू हुए एक सेंटर का आज दौरा किया। वहाँ लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नज़र आए कि उनके घर के पास ही जहाँ वोट डालने आए थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज वो राजधानी के लांसर रोड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करके 'जहां वोट वहां वैक्सीनेश' पहल का जायजा लिया. उन्होंने कहा, 'जहां वोट, वहीं वैक्सीन' अभियान के तहत शुरू एक सेंटर का दौरा किया. लोग अब इस बात से खुश हैं कि घर के पास ही जहां वो वोट डालते थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है.' ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ ऑफ़िसर लोगों के घर जाकर स्लॉट दे कर आ रहे हैं।More Related News