
Corona Vaccination के मामले में भारत के पड़ोसी देश ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 16 दिन में 93% Adults को लगाया टीका
Zee News
भारत के पड़ोसी देश भूटान ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए मात्र 16 दिनों में 93% Adults को टीका लगा दिया है. भारत से एस्ट्राजेनेका के टीके की 1,50,000 खुराक भेजे जाने के बाद वहां वैक्सीनेशन शुरू हुआ.
थिम्पू: कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामलें में नया रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के पड़ोसी देश भूटान (Bhutan) ने इजराइल, अमेरिका जैसे कई देशों को पीछे छोड़ दिया है. देश में महज 16 दिनों के भीतर 93 फीसदी वयस्कों (Adults) को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के पहले दिन से लेकर अब तक टीकाकरण का ग्राफ हर दिन ऊपर की तरफ ही बढ़ रहा है. इसी का नतीजा है कि जिस आंकड़े को छूने के लिए अन्य देशों को महीनों लगे उसे भूटान ने मात्र 16 दिन में ही पार कर लिया. आलम ये हैं कि जहां कुछ देश कोरोना के दोबारा बढ़ते संक्रमण के कारण वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज करने की बात कह रहे हैं, वहीं भूटान ने टीकाकरण अभियान लगभग पूरा होने की कगार पर है जो महज 16 दिन पहले शुरू हुआ था.More Related News