
Corona Vaccination की नीति को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हुए Rahul Gandhi, BJP ने दिया जवाब
Zee News
Vaccination Drive In India: राहुल गांधी वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र की मोदी सरकार की कई बार आलोचना कर चुके हैं. राहुल गांधी का कहना है वैक्सीनेशन में देरी हो रही है.
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ भारत की जंग लगातार जारी है. देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाया जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक 34,00,76,232 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. लेकिन इस बीच विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं। राहुल गांधी जी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है- 'जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।' वैक्सीन की 12 करोड़ डोज़ जुलाई महीने में उपलब्ध होंगी, जो प्राइवेट हॉस्पिटल्स की आपूर्ति से अलग है। राज्यों को 15 दिन पहले ही आपूर्ति के बारे में सूचना दी जा चुकी है। राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन में हो रही देरी को मुद्दा बनाया. उन्होंने ट्वीट किया, 'जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.' ये ट्वीट देखकर देशवासियों को बहुत ही दुख होगा। राहुल गांधी को समझना चाहिये कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता के बजाय इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नही है।More Related News