
Corona Updates: WHO ने भारत की स्थिति पर जताई चिंता, जानिए राज्यों के हालात
Zee News
शनिवार को देश में 3 लाख 26 हजार नए केस सामने आए, इस दौरान 3890 लोगों की जान गई.
नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगट (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने भारत में कोरोना की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा. भारत इसे बुरी तरह झेल ही रहा है. हर दिन नए मरीजों के आने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी डराने वाला है. इसी बीच शनिवार को देश में 3 लाख 26 हजार नए केस सामने आए. देश भर में कोरोना की क्या रही स्थिति, जानिए राज्यों के ताजा हाल- राजधानी में यह रहा हाल शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 6430 नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं इस दौरान संक्रमण दर भी 11.32 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में सिर्फ 56811 टेस्ट ही हुए हैं जो 14 अप्रैल की संख्या का लगभग आधा है. इन टेस्ट में 46774 टेस्ट आरटीपीसीआर हुए तो 10037 एंटीजन टेस्ट हुए. चिंता की सबसे बड़ी बात ये है कि राजधानी में मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है. बीते एक दिन में 337 लोगों की कोरोना से जान चली गई. शुक्रवार को 8,506 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बुलेटिन के अनुसार, आज 11,5902 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए.More Related News