
Corona Update: 1 दिन में कोरोना से 4 हजार से ज्यादा मौतें, नहीं थम रहा सिलसिला
Zee News
दिल्ली में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटी दर 24.92 प्रतिशत है. 1 सप्ताह पहले तक कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 से 35 फीसदी के बीच थी. अब इसमें कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि अभी भी दिल्ली में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो रही है.
नई दिल्ली: कोरोना के कारण देशभर में बीते 24 घंटे में 4187 लोगों की मौत हुई है. अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 4 लाख से अधिक नए कोरोना रोगी भी सामने आए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में 4,187 लोगों की मौत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,01,078 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में कोरोना से 4,187 लोगों की मौत हुई. इसी दौरान 3,18,609 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.More Related News