
Corona Update: कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 3.26 लाख नए केस, 3890 की मौत
Zee News
Coronavirus Update India: देश में बीते 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है. राहत की खबर की बात करें तो देश में नए केस से ज्यादा रिकवरी हो रही है. एक्टिव केस घटकर 16 फीसदी से कम हो गए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण से हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं और करीब चार हजार संक्रमितों की जान जा रही है. भारत में महामारी (Covid-19 Pandemic) के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है. बीते 24 घंटों में 3,890 नई मौतों के बाद देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 2,66,207 हो गया है. भारत में के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई। 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इसी पिछले 24 घंटे में 3,53,299 लोग कोरोना को हरा कर अपने घर लौटे. यानी अब तक देश में कोरोना को हरा चुके लोगों का आंकड़ा भी दो करोड़ के पार यानी फिलहाल 2,04,32,898 हो गया है. देश में कुल सक्रिय मामलों अब 36,73,802 हैं. 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है।More Related News