
Corona: Tocilizumab की किल्लत होगी खत्म, केंद्र को दान में मिलेंगे 4 करोड़ से ज्यादा Injection
Zee News
कोरोना (Corona) के इलाज में काम आने वाले Tocilizumab इंजेक्शन की किल्लत खत्म हो जाएगी. Roche इंडिया के मुताबिक 4 करोड़ से ज्यादा के Tocilizumab Injection सरकार को दान दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के गंभीर मरीजों के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन Tocilizumab को स्वास्थ्य मंत्रालय को मुफ्त दिया जाएगा. यह इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी Roche इंडिया के मुताबिक 4 करोड़ से ज्यादा के Tocilizumab Injection सरकार को दान दिए जाएंगे. Tocilizumab जो कि एक्टेमरा (Actemra) ब्रांड नेम से बाजार में बिकता है, उसके 50 हजार वायल स्वास्थ्य मंत्रालय को दान किए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक भारत की 11 मई को टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की सप्लाई मिल चुकी है और कुछ दिनों में इसे स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा. अब 'एंटीबॉडी कॉकटेल' पर है जोर टोसिलिजुमैब इंजेक्शन (Tocilizumab Injection) बनाने वाली कंपनी Roche India ने अब अपना जोर Casirivimab and Imdevimab के मिक्सचर वाले इंजेक्शन की सप्लाई पर लगा दिया है. कंपनी को इस एंटीबॉडी कॉकटेल को इस्तेमाल करने की इजाजत यूरोपियन यूनियन में पहले से मिले हुए इमरजेंसी यूज के आधार पर मिली थी. यह एंटीबॉडी कॉकटेल कोरोना वायरस के हल्के और मॉडरेट मरीजों के इलाज में काम आता है. 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे बच्चे जिनका वजन कम से कम 40 किलो हो, और सभी वयस्कों को यह इंजेक्शन दिया जा सकता है.More Related News