
Corona Return: जानें, देश में कहां-कहां लागू है Night Curfew, इन जगहों पर जाने से पहले ये जरूर जान लें
Zee News
देश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लग गया है और कुछ शहरों में जल्द ही लॉकडाउन (Lockdown) भी घोषित हो सकता है इसलिए सरकार समय रहते ठोस कदम उठा सकती है.
नई दिल्ली: क्या देश में एक बार फिर कोरोना रिटर्न हो रहा है? क्या एक बार फिर देश के कई राज्यों में हालात खराब होते जा रहे हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि देश में एक महीने के भीतर कोरोना (Coronavirus) के नए मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. महाराष्ट्र में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिसके बाद राज्य में नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. मध्यप्रदेश, गुजरात और पंजाब के भी हालात अच्छे नहीं हैं. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते देश के कई राज्यों में सख्ती की जा रही है. नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) से लेकर लॉकडाउन तक की नौबत आ रही है. कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में कोरोना के फिर से नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसकी वजह से महाराष्ट्र के नागपुर के बाद अकोला में दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ गया. वहीं पुणे सहित कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है. पंजाब के लुधियाना, पटियाला, मोहाली, जालंधर, नवाशहर, होशियारपुर और कपूरथला सहित 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. गुजरात के 4 और मध्य प्रदेश के 2 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है.More Related News