
Corona Positive पति की मौत के बाद Wife झील में कूदी, पीछे-पीछे 3 साल का बच्चा भी गया, दोनों के शव बरामद
Zee News
कोरोना (Coronavirus) महामारी ने लोगों को मानसिक रूप से भी पूरी तरह तोड़ दिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) से ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी ने झील में कूदकर अपनी जान दे दी.
मुंबई: कोरोना (Coronavirus) महामारी ने लोगों को मानसिक रूप से भी पूरी तरह तोड़ दिया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) से ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी ने झील में कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना का सबसे दुखद पहलू ये है कि महिला का तीन साल का बच्चा भी उसके पीछे-पीछे पानी में उतर गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. घटना नांदेड सिटी से 40 किलोमीटर दूर स्थित लोहा की है. पुलिस ने बताया कि यह परिवार तेलंगाना (Telangana) से रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र आया था. वो किसी तरह अपना पेट पाल ही रहा था कि महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के हालात पैदा हो गए और इस बीच पति कोरोना संक्रमित हो गया. उसे इलाज के लिए लोहा के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन 13 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.More Related News