
Corona Politics: रेमडेसिविर पर फडणवीस और प्रियंका में छिड़ा जंग, जमाखोरी का आरोप
Zee News
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेता रेमडेसिविर की जमाखोरी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र में एक फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘भाजपा नेता का रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध है.’ जब देश के कोने-कोने से लोग रेमडेसिविर उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं और तमाम लोग जान बचाने के लिए किसी तरह एक शीशी रेमडेसिविर जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उस समय जिम्मेदार पद पर रह चुके भाजपा नेता का रेमडेसिविर की जमाखोरी करने का कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है। जाहिर है रेमडेसिविर पर तकरार बढ़ी हुई है. प्रियंका गांधी बीजेपी नेताओं पर जमाखोरी का आरोप लगा रही है तो दूसरी ओर फडणवीस कह रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार सप्लायर को डरा रही है. — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi)More Related News