
Corona: Maharashtra में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियों का पहला दिन, मिला-जुला रहा असर
Zee News
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसका राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विभन्न असर दिखाई दे रहा है.
मुंबई: मुंबई (Mumbai) समेत पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में लागू लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियों (Mini Lockdown) का आज पहले दिन मिला जुला असर रहा. मुंबई में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतरे. वहीं CSMT स्टेशन पर लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लोग अत्यावश्यक सेवा से जुड़े हैं या नहीं, ये देखने के लिए आरपीएफ कमिश्नर खुद मौजूद रहे. तमाम पाबंदियों के बावजूद मुंबई के धारावी और महाराष्ट्र के वर्धा-अमरावती में लोगों की भीड़ बाजारों में देखी गई. मुंबई (Mumbai) की सड़कों पर उतरकर पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने खुद पाबंदियों का जायजा लिया. सीएम उद्धव ठाकरे के निर्देश पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का पालन करवाने के लिए मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सवा लाख से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात हैं. पुलिस कमिश्नर नगराले का कहना है कि जिस सड़क पर वे खड़े थे, वहां पर सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही दिखाई दिए. इसका मतलब ये है कि लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझ रहे हैं. पुलिस कमिश्नर लोगों से अपील भी की कि वे बिना किसी जरूरी काम के बाहर न निकलें.More Related News