
Corona: Maharashtra में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 63 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित, 398 की मौत
Zee News
महाराष्ट्र में एक दिन में मिलने वाले अबतक के सबसे ज्यादा 63,729 मरीजों की पहचान हुई है. जबकि शुक्रवार को 398 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. हालांकि 45,335 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद स्कूल से छूट्टी भी दे दी गई.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा देखने का मिल रहा है. इसका अंदाजा पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देख आसानी से लगाया जा सकता है. शुक्रवार को यहां 63,729 नए मरीज मिल हैं, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के 63,729 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है. जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले राज्य में 11 अप्रैल को सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए थे. उसके बाद 15 अप्रैल को राज्य में 61,695 मामले आए थे.More Related News