
Corona: Maharashtra में आज रात से Night Curfew, बिना मास्क निकलने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
Zee News
कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र में आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. इस दौरान थूकने पर 1000 रुपये और बिना मास्क पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज आधी रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू हो जाएगा. इस दौरान रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी. इसका उल्लंघन करने वालों पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के दौरान सभी सार्वजनिक जगह जैसे पार्क, बीच, मार्केट भी बंद रहेंगे. सरकार ने चेतावनी दी है कि राज्य में बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपये और सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.More Related News