
Corona: Kashmir में 3 हजार से ज्यादा संक्रमित, इंडस्ट्री को ऑक्सीजन सप्लाई पर लगाया गया बैन
Zee News
धरती की 'जन्नत' कही जाने वाली कश्मीर घाटी पर भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का साया पड़ गया है. कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कश्मीर के विभिन्न अस्पतालों में इस वक्त 3 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. इसके चलते जम्मू कश्मीर में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की मांग तेजी से बढ़ी है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में मेडिकल ऑक्सीजन बनाने वाली निजी कंपनियां इस मांग को पूरा करने के लिए पिछले 20 दिनों से दिन-रात अपने प्लांट को चालू रखे हुए हैं. ये प्लांट पहले 55 प्रतिशत तक ऑक्सीजन इंडस्ट्री को देते थे. उसके अलावा 45 प्रतिशत मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) अस्पतालों को जारी करते थे.More Related News