
Corona in World: करीब 35 लाख लोगों ने महामारी से गंवाई जिंदगी, इन देशों में सबसे ज्यादा कहर
Zee News
दुनिया में कोरोना के अब तक 16.79 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
नई दिल्लीः दुनिया में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 4 लाख 40 हजार 498 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 8,817 लोगों की महामारी की वजह से मौत भी हुई. इस बीच, अमेरिका ने अपने नागरिकों की विदेश यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है. बताते हैं कि अमेरिका ने अपने लोगों से जापान और श्रीलंका की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. अब तक 16.79 करोड़ केस दुनिया में कोरोना के अब तक 16.79 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 34.86 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14.92 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.51 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 1.51 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 97,611 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.More Related News