
Corona In UP: सामने आए 2967 कोरोना केस, ये शहर हैं टॉप पर
Zee News
. उत्तर प्रदेश में भी ये संख्या अब 3000 के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 2967 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं.
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में भी ये संख्या अब 3000 के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 2967 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन शहरों में बढ़ रहे हैं केस शहरों के हिसाब से देखें, तो राजधानी लखनऊ में लगातार भारी मात्रा में कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 940 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, संगम नगरी प्रयागराज में 296 केस सामने आए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है, जब 200 से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं, वाराणसी की बात करें, तो 223 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 823 हो गए हैं.More Related News