
Corona in India: बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत, नए मामलों में गिरावट
Zee News
देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है. देश में एक बार फिर 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,08,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,57,795 हो गई. वहीं, देश में मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 22,17,320 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. India reports 2,08,921 new cases, 2,95,955 discharges & 4,157 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,157 लोगों की मौत Total cases: 2,71,57,795 Total discharges: 2,43,50,816 Death toll: 3,11,388 Active cases: 24,95,591More Related News