
Corona in India: देश में फिर सामने आए 3 लाख से ज्यादा नए मामले, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
Zee News
देश में वर्तमान में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 36,73,802 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है. India reports 3,26,098 new cases, 3,53,299 discharges and 3,890 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry स्वस्थ होने की दर में हुआ सुधारMore Related News