
Corona in Delhi: चरमरा सकती है अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था
Zee News
दिल्ली में अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने वाले ऑक्सीजन सेलिंग प्लांट की स्थिति जल्द चरमरा सकती है.
नई दिल्ली: कोरोना ने हर किसी को खौफ के साए में जीने के लिए मजबूर कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में जल्द की ऑक्सीजन सप्लाई की किल्लत पड़ सकती है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही राजधानी के अस्पतालों की ऑक्सीजन व्यवस्था चरमरा सकती है. दिल्ली के पांच बड़े ऑक्सीजन सेलिंग प्लांट में से एक नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया की मौजूदा हालत चेताने वाली है. जहां से दिल्ली की एक चौथाई ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है. आमतौर पर यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों की कतार होती है, लेकिन बीते सोमवार से कच्चे माल के रूप में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हुई है, लिहाजा बड़े सिलेंडर नहीं भरे जा रहे हैं.More Related News