
Corona: IIT के वैज्ञानिकों का दावा, पीक के दौरान 48 लाख हो सकते हैं एक्टिव केस
Zee News
Corona Latest update: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों ने कोरोना के मामलों को लेकर एक और नई रिसर्च जारी की है. इसके मुताबिक मिड मई के दौरान कोरोना पीक पर होगा.
नई दिल्ली: Covid-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगले दो-तीन हफ्तों में इससे राहत मिलने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों ने महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए 'गणितीय मॉडल' के अधार पर टाइम और पीक को लेकर नया अनुमान जारी किया है. नई रिसर्च के मुताबिक 14-18 मई के दौरान कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) 38-48 लाख तक पहुंच सकते हैं, जबकि अगले 10 दिनों में रोजाना आने वाले नए मामलों (Corona New Cases) की संख्या 4.4 लाख तक पहुंच सकती है. आईआईटी-कानपुर के मणींद्र अग्रवाल ने कहा, 'मैंने अब पीक की टाइमिंग के लिए कई Values की गणना की है और पिछले नंबर में बदलाव हुआ है. इस अनिश्चितता का कारण लास्ट फेज तक लगातार पैरामीटर्स का बदलना है.'More Related News