
Corona: HC की टिप्पणी से चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आहत, बोले- मुझे सजा दे दें पर आयोग को संदेह से मुक्ति दिलाएं
Zee News
अपने खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणियों से चुनाव आयोग आहत है. आयोग के आयुक्त ने तो सुप्रीम कोर्ट में जमा कराने के लिए इस बात का एफिडेविट भी तैयार करा लिया था कि चाहे तो मुझे सजा दे दें लेकिन आयोग की प्रतिष्ठा कम न करें.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने में योगदान देने के आरोपों पर चुनाव आयोग (Election Commission) परेशान है. अपने खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट की मौखिक टिप्पणियों को हटवाने के लिए आयोग सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लेकिन वहां पर नाकाम रहा. अब चुनाव आयोग के एक आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने एफिडेविट तैयार किया था. इस एफिडेविट में राजीव कुमार ने इस्तीफा देने और सजा भुगतने के लिये तैयार रहने की पेशकश की है. कुमार ने कहा, 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए संस्था पर उठाई गई शंकाओं से मुक्ति दिलाने की जरूरत है. कहीं ऐसा न हो कि उस पर बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर और अपमानजनक शब्दों में आरोप लगाने का चलन शुरू हो जाए.'More Related News