
Corona: E-Sanjeevani App से लोगों को घर बैठे मिल रहा है फ्री इलाज, CDAC ने बनाया है डिजाइन
Zee News
देश में फैली कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस दौर में ई- संजीवनी ओपीडी (E-Sanjeevani OPD) मरीजों के लिए वाकई संजीवनी बन गई है.
नई दिल्ली: देश में फैली कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस दौर में ई- संजीवनी ओपीडी (E-Sanjeevani OPD) मरीजों के लिए वाकई संजीवनी बन गई है. इस सेवा के जरिए हर दिन हजारों मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से कंसल्टेशन ले रहे हैं. ई-संजीवनी ओपीडी (E-Sanjeevani OPD) में वीडियो कॉलिंग के जरिए डॉक्टर सीधे मरीजों से जुड़ते हैं. वे उनसे बीमारी के बारे में बात करते हैं. उनकी जांच रिपोर्ट भी देखते हैं. इसके बाद उन्हें क्या-क्या दवाइयां लेनी है. इसके बारे में लिखते हैं. बड़ी बात ये है कि ये सारी सुविधा मरीजों को एकदम फ्री में मिलती है.More Related News