Corona: Delhi में पुलिस और RWA ने मिलाया हाथ, संक्रमितों के लिए बना दिया Covid Care Center
Zee News
कोरोना महामारी को हराने के लिए दिल्ली में पुलिस और पब्लिक ने हाथ मिलाकर अच्छा प्रयास किया है. दोनों ने आपसी तालमेल करके कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) की स्थापना की है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सिविल लाइन्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर राजनिवास मार्ग पर एक कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) का निर्माण किया है. जहां पर 20 बेड के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है. पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक इस सेंटर को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है. जिनकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच में है और उनका ऑक्सीजन लेवल 88 तक पहुंच गया है. ऐसे गंभीर मरीजों को जब तक अस्पताल में बेड नहीं मिल जाते, तब तक उन्हें फौरी तौर रखकर प्रारंभिक इलाज देने के लिए यह सेंटर शुरू किया गया है.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.