
Corona Data India: 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए केस, Health Ministry के मुताबिक 3,303 की मौत
Zee News
भारत में कोविड-19 (Covid-19) के रोज आने वाले नए मामले लगातार छठे दिन एक लाख के आंकड़े से कम हैं. इस तरह ऐसा लगता है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Covid-19) के रोज आने वाले नए मामले लगातार छठे दिन एक लाख के आंकड़े से कम हैं. इस तरह ऐसा लगता है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. दरअसल बीते 24 घंटों में सबसे कम 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के शनिवार को सुबह आठ बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार, ये नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,94,39,989 हो गए हैं. बीते 24 घंटो में महामारी से 3,303 की मौत हुई जिससे देश का कोरोना डेथ टोल अब पर 3,70,384 के आंकड़े तक पहुंच गया है. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गयी है.More Related News