
Corona Crisis Delhi: पीएम की अपील के बाद सामने आई एनजीओ, जरूरतमंद लोगों को बांटे ऑक्सीजन सिलेंडर
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील के बाद दिल्ली के पंजाबी बाग की एनजीओ 'हेल्पिंग केयर वेलफेयर फाउंडेशन' ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन (Ozygen) सिलेंडर बांटने का बीड़ा उठाया है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.
नई दिल्ली: देशभर में ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर मचे हाहाकार के बीच हालात जल्द से जल्द सामान्य कराने की कोशिश हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से अब आगे किसी की सांसों की डोर न टूटे इसके लिए देश और दुनिया से भारत की मदद के लिए हाथ उठे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील का असर होना शुरू हो गया है. गौरतलब है कि पीएम ने मौजूदा हालातों में देश की संस्थाओं और बड़े उद्योगपतियों से खुद आगे बढ़कर लोगों की मदद करने का अनुरोध किया था. पीएम की अपील के बाद दिल्ली के पंजाबी बाग की एनजीओ 'हेल्पिंग केयर वेलफेयर फाउंडेशन' ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर बांटने का बीड़ा उठाया है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. एनजीओ प्रेजिडेंट लोकेश मुंजाल ने ज़ी न्यूज़ को बताया की जब से दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार को टीवी पर देखा और पीएम मोदी ने सामाजिक संस्थाओं से आगे आकर मदद करने को कहां. फिर हमने जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री देने का फैसला किया. इस कड़ी में हमने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑर्डर दिया था. लेकिन शॉर्टेज की वजह से उन्हें अभी 25 सिलेंडर ही मिल पाए हैं.More Related News