
Corona Crisis: दिल्ली के Fortis अस्पताल ने भेजा ऑक्सीजन के लिए SOS अलर्ट, कहा- मरीजों की जान को खतरा
Zee News
SOS For Oxygen Fortis Hospital in Delhi: अस्पताल प्रशासन ने मदद की अपील करते हुए कहा कि लगातार ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति के लिए प्रयास हो रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला है. अस्पताल में ऑक्सीजन संकट की वजह से वहां भर्ती 100 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में है.
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित फोर्टिस अस्पताल ( Vasant Kunj,Delhi) ने अपने अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी का संकेत भेजा है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक वहां बस चंद घंटों की मेडिकल ऑक्सीजन बची है. इसलिए प्रशासन ने फौरन एसओएस संदेश भेजते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति मुहैया कराने की अपील की है. इंडिया डॉट कॉम में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वहां अब करीब 5 घंटे तक के लिए ही ऑक्सीजन बची है अस्पताल प्रशासन ने मदद की अपील करते हुए कहा कि लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रयास हो रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. अस्पताल में ऑक्सीजन संकट की वजह से वहां पर भर्ती 100 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में है. गौरतलब है कि दिल्ली के कई अस्पतालों से लगातार पिछले कुछ दिनों में तत्काल मदद की अपील करते हुए ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर एसओएस (SOS) जारी हो चुके हैं.More Related News