
Corona: Asaduddin Owaisi ने पीएम Narendra Modi पर निशाना, कहा- उन्हें खून की खुशबू आ रही है
Zee News
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने देश में कोरोना महामारी के विकराल हो जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत करने के बजाय पीएम मोदी लोगों से थाली-ताली बजवाते रहे.
हैदराबाद: भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बेकाबू हो जाने पर AIMIM नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाने के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं. ओवैसी ने कहा, 'आपने पिछले साल कहा था कि थाली बजाओ, ताली बजाओ. उससे क्या हुआ. क्या देश से कोरोना भाग गया. आपने अस्पतालों में सुविधा क्यों नहीं बढ़वाई. क्या केंद्र सरकार उस वक्त से सो रही थी. देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी क्यों हो गई है. अगर हम आत्मनिर्भर भारत हैं तो क्यों सऊदी अरब, रूस और दूसरे देशों से मदद ले रहे हैं.'More Related News