
Corona: 36 करोड़ भारतीयों को मार्च 2022 तक लगेगी रूसी वैक्सीन Sputnik V, इस तरह होगी आपूर्ति
Zee News
Corona Vaccination India: 1 मई को, भारत को पहली खेप में स्पुतनिक वी (Sputnik V) की 15 लाख डोज मिल चुकी हैं. दूसरी खेप भी जल्द ही आने वाली है. तीन महीने में आने वाली डोज की बात करें तो कुल मिलाकर, भारत को 1 करोड़ 80 लाख डोज मिल जाएगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए रूस (Russia) भारत का बड़ा मददगार बना है. इस बीच एक अनुमान के मुताबिक देश में अगले साल 31 मार्च 2022 तक करीब 36 करोड़ भारतीयों को रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) लग चुकी होगी. मई 2021 से लेकर मार्च 2022 के बीच भारत में करीब 361 मिलियन वैक्सीन यानी करीब 36 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन का इंतजाम सुनिश्चित हो चुका होगा. भारत में वैक्सीन के इंतजाम से जुड़े अधिकारियों के हवाले से जानकारी सामने आई है.More Related News