
Corona: 3 महीने में इस ई-कंपनी ने 23000 लोगों को दिया रोजगार, ऑनलाइन दी जा रही ट्रेनिंग
Zee News
कोरोना (Corona) महामारी में भी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने पिछले 3 महीने में 23 हजार लोगों को नौकरी दी है. कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बढ़ी है, इसलिए ये भर्तियां की गई हैं.
बेंगलुरु: मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) को मजबूत करने के लिए मार्च से मई 2021 के दौरान देश भर में वितरण अधिकारियों सहित विभिन्न क्षमताओं में 23,000 लोगों को भर्ती किया है. फ्लिपकार्ट सप्लाई चेन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बद्री ने कहा, ‘लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए घर के अंदर ही रह रहे हैं, और देश भर में ई-कॉमर्स सेवाओं की मांग बढ़ रही है. इससे हमारी आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार जरूरी हो गया और हजारों रोजगार के अवसर पैदा हो रहे है.’More Related News