
Corona: हरियाणा में सर्दी-खांसी-बुखार के इलाज के लिए भी कराना होगा कोरोना टेस्ट
Zee News
हरियाणा में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार पर रोक लगाने की खातिर राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की आशंकाओं के बीच मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया है कि 'लॉकडाउन नहीं लगाएंगे.'
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगेगा. प्रवासी मजदूरों से अपील की कि चिंता किए बगैर वे अपना काम करते रहें. साथ ही राज्य में सर्दी-खांसी-बुखार के इलाज के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि अगर डॉक्टर सर्दी-खांसी-बुखार वाले मरीजों का बगैर कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराए इलाज करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.More Related News