
Corona से मरने वाले 46 प्रतिशत लोग भारत में, हर घंटे जा रहीं 150 जानें
Zee News
बीते दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने 4 लाख के आंकड़े को पार कर ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30,000 के पार है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर काल बन कर आई है. हर दिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी. ऐसे में अब डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 46 प्रतिशत मामले भारत में हैं और पिछले हफ्ते इस महामारी से दुनियाभर में जान गंवाने वाले लोगों में 25 प्रतिशत लोगों की मौत भारत में हुई. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना (Coronavirus) के नए मरीजों की संख्या ने 4 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. देश (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4.14 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 3,927 मरीजों की महामारी के कारण मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30,000 के पार है. बीते 10 दिनों में 10 दिन में कोरोना से 36,110 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.More Related News