
Corona से निपटने के लिए मजबूत हुए मिलिट्री के हाथ, रक्षा मंत्रालय ने बढ़ाए अधिकार
Zee News
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने कोरोना से निबटने के लिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के लिए आपातकालीन वित्तीय अधिकार दिए हैं.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने कोरोना से निबटने के लिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के लिए आपातकालीन वित्तीय अधिकार दिए हैं. ये राशि 5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ रुपए तक है और इसका इस्तेमाल कोरोना (Coronavirus) के इलाज के लिए जरूरी दवाइयां, सामान और दूसरे उपकरण खरीदने के लिए किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) ने ये फैसला 23 अप्रैल को किया है. इस फैसले के मुताबिक डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज ( सेना, नौसेना और वायुसेना), कमान और फॉर्मेशन के मेडिकल हेड, कमान मेडिकल ऑफिसरों, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसरों को ये वित्तीय अधिकार दिए गए हैं. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल, मेजर जनरल और ब्रिगेडियर रैंक के अफसर शामिल हैं. ले. जनरल रैंक के अफसरों को 5 करोड़, मेजर जनरल को 3 करोड़ और ब्रिगेडियर रैंक के अफसरों को 2 करोड़ रुपए खर्च करने का अधिकार दिया गया है.More Related News