
Corona से जंग: Covaxin और Covishield वैक्सीन की मिक्सिंग पर Study को DCGI ने दी मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम
Zee News
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोना के दो टीकों की मिक्सिंग पर स्टडी को मंजूरी दे दी है. अब वैज्ञानिक यह परखेंगे कि फुल वैक्सीनेशन कोर्स के लिए क्या किसी व्यक्ति को एक खुराक कोवैक्सीन और दूसरी खुराक कोविशील्ड की दी जा सकती है. कोरोना से जंग में इसे सरकार का महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सरकार ने दो टीकों की मिक्सिंग पर बड़ा फैसला लिया है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मिक्सिंग (Mixing of Covaxin & Covishield) पर स्टडी के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. यह स्टडी और क्लीनिकल ट्रायल करने की जिम्मेदारी वेल्लोर के क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज (Christian Medical College-CMC) को मिली है। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘इंडिया डॉट कॉम’ में छपी खबर के अनुसार, केंद्रीय दवा नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 29 जुलाई को यह स्टडी को कराए जाने के लिए सुझाव दिया था. बैठक के दौरान एक्सपर्ट कमेटी ने सीएमसी, वेल्लोर में चौथे फेज के क्लीनिकल ट्रायल (Phase-4 Clinical Trial) को मंजूरी देने का सुझाव दिया था. इस ट्रायल में 300 स्वस्थ वॉलंटियर्स पर COVID-19 की कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मिक्सिंग के प्रभाव जांचे जाएंगे.More Related News