![Corona से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, अब घर में बची हैं दो मासूम बच्चियां](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821822-crematorium.jpg)
Corona से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, अब घर में बची हैं दो मासूम बच्चियां
Zee News
एक भरा पूरा परिवार देखते ही देखते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की भेंट चढ़ गया और परिवार में बची हैं बस दो मासूम बच्चियां, जिनके सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है.
गाजियाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कई हंसते खेलते परिवार तबाह कर दिए. हंसती खेलती जिंदगी देखते ही देखते ऐसे उजड़ गई, मानो कोई सपना सा हो. पूरी दुनिया कोरोना के कहर से कराह रही है लेकिन गाजियाबाद के दुर्गेश प्रसाद के परिवार की दर्दभरी दास्तां सुन आपकी आत्मा हिल जाएगी. एक भरा पूरा परिवार देखते ही देखते कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गया और परिवार में बची हैं बस दो मासूम बच्चियां, जिनके सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है. दरअसल गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में टावर-2 के फ्लैट नंबर 205 में दुर्गेश प्रसाद का परिवार रहता था. दर्गेश प्रसाद रिटायर्ड शिक्षक थे. सोसाइटी के लोग उनके परिवार पर टूटे कोरोना (Corona) के कहर की दास्तां बताते-बताते रो पड़ते हैं. हर कोई कहता है बेहद अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे दुर्गेश, हमेशा सामाजिक कामों में आगे रहते थे. कोरोना की दूसरी क्रूर लहर में वे संक्रमित हो गए.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.