
Corona से अनाथ हुए बच्चों के लिए Modi सरकार का बड़ा ऐलान, मुफ्त मिलेगा 5 लाख रुपये का Health Insurance
Zee News
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है, जिसका प्रीमियम पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से भरा जाएगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देशभर में कई बच्चों के सिर से अपनों का साया उठ गया है और वे अनाथ हुए गए हैं. इन बच्चों की मदद से लिए मोदी सरकार आगे आई है और बड़ा ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण की वजह से अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है, जिसका प्रीमियम पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से भरा जाएगा. कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। कोरोना से प्रभावित बच्चों की देखभाल के लिए उठाए गए कदमों के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. इस बात का ऐलान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा.' — Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office)More Related News