Corona संक्रमितों में सामने आई नई बीमारी, सूरत में निकालनी पड़ीं 8 लोगों की आंखें
Zee News
कोरोना का कहर पहले देश के कई शहरों में श्मशान से लेकर सड़कों तक चिताएं जलवा रहा है, उस पर अब एक और नई समस्या सामने आ गई है. अब कोरोना वायरस मरीजों की आंखों की रोशनी भी छीन रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर, पहली लहर के मुकाबले कहीं ज्यादा कहर बरपा रही है. देश के कई शहर में दिन-रात चिताएं जल रही हैं, तो रोजाना सामने आ रहे संक्रमण के मामलों के आंकड़े नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसी बीच पता चला है संक्रमित मरीज एक नई बीमारी का तेजी से शिकार हो रहे हैं. इस बीमारी का नाम मिकोर माइकोसिस है. इसका समय पर सही इलाज न होने से मरीजों की आंखें निकालनी पड़ रही हैं. गुजरात के सूरत शहर में इस बीमारी के बीते 15 दिनों में 40 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार इनमें से 8 मरीजों की तो आंखें निकालनी पड़ी हैं. वहीं कई मरीजों की तो इस बीमारी के कारण जान भी चली गई है.More Related News