
Corona संक्रमितों के मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ा, दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा देश
Zee News
Coronavirus crisis world tally: अमेरिका (US) के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (JHU) के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत (India) अब ब्राजील (Brazil) से आगे निकल गया है. ब्राजील में कोविड-19 (Covid-19) के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील (Brazil) को पीछे छोड़कर भारत (India) दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से 904 और लोगों की मौत होने के बाद अब तक इस बीमारी की वजह से जान गवाने वालों का आंकड़ा 1,70,179 हो गया है. देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90% से भी कम रह गई है. अमेरिका (US) के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (JHU) के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकल गया है. वहीं ब्राजील में कोविड-19 के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं.More Related News