
Corona संकट के बीच आए WHO के बयान ने सभी को डराया, कहा- 'भारत में संक्रमण को रोकना मुश्किल'
Zee News
विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी डायरेक्टर माइक रयान ने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना बहुत मुश्किल काम है. हमें इसे रोकने के लिए सभी संभव जरूरी कदम उठाने होंगे.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. रोजाना हजारों लोग इस वायरस की चपेट आ रहे हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शुक्रवार को आए एक बयान ने सभी को चिंता में डाल दिया है. WHO इमरजेंसी के डायरेक्टर माइक रयान (Mike Ryan) ने कहा, 'भारत में कोरोना ट्रांसमिशन को कम करना बहुत मुश्किल काम है. लेकिन हमें संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जो भी संभव हो सके करते रहना चाहिए. भारत सरकार भी इसके लिए प्रतिबद्ध है.' बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू और पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है.More Related News